
प्रश्न 1: – अन्तर्राष्ट्रीय न्यायिक सम्मेलन’ का आयोजन कहाँ किया गया?
प्रश्न 2: – निम्नलिखित कथनों पर विचार करें-
(a) 13-23 फरवरी के मध्य नई दिल्ली में ‘मानव संसाधन विकास मंत्रालय’ के तत्वाधान में 20 वें ‘हुनर हाट’ का आयोजन किया गया।
(b) ‘‘कौशल को काम’’ विषय पर आयोजित इस हुनर हाट में देश भर के 250 से अधिक कारीगरों, शिल्पकारों ने हिस्सा लिया।
उपर्युक्त तथ्यों के आधार पर सत्य कथन का चयन करें-
प्रश्न 3: –भारत सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा ‘‘एसईआरबी (SERB) महिला उत्कृष्टता पुरस्कार-2020’’ से किसे सम्मानित करने की घोषणा की गई है?
प्रश्न 4: –अमेरिका के राष्ट्रपति श्री डॉनल्ड ट्रम्प के सम्मान में ‘‘नमस्ते ट्रम्प’’ कार्यक्रम का आयोजन कहाँ किया गया?
प्रश्न 5: –निम्न तथ्यों पर विचार करें:
(a) काशी के बभनियांव ग्राम में BHU तथा ASI की संयुक्त टीम ने शिल्प ग्राम की खोज की है।
(b) शिल्पग्राम में ब्राह्मी लिपि व प्राकृत भाषा में ग्राम का नाम लिखा एक लेख मिला है।
(c) शिलालेख मौर्यकालीन समय का है।
सही विकल्प का चयन करें
प्रश्न 6: – PM–Kisan (पीएम-किसान) एप्प किस मंत्रालय द्वारा लांच किया गया है?
प्रश्न 7: – फरवरी 2020 में भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार देश कौन बना है?
प्रश्न 8: – ‘भारतीय परमाणु ऊर्जा आयोग’’ के अनुसंधानकर्ताओं ने 14, 100 टन के ‘लिथियम’ भंडार की खोज ‘मंड्या’ नामक स्थान पर की है। मंड्या कहाँ स्थित है?
प्रश्न 9: – बजट 2020-21 में ‘‘महात्वाकांक्षी भारत ’’ में कौन-कौन शामिल हैं।
(a) कृषि सिंचाई और ग्रामीण विकास
(b) वेलनेस, जल और स्वच्छता
(c) शिक्षा और कौशल से संबंधित कार्यक्रम
0 responses on "Current Affairs Question 25 Feb"